IMG 20250503 WA0029
|

एमजीएम अस्पताल में इस बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता या वर्तमान मंत्री इरफान अंसारी ?

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- दर्द की चीख से गूंज उठा जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल, मलबे के अंदर फंसे मरीज, हर तरह सिर्फ और सिर्फ दिखा डर का मंज़र

1001902457

जमशेदपुर के कोल्हान क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज एक दुखद घटना घटी, जहां मेडिसिन बी ब्लॉक की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है, हालांकि वहां मौजूद लोगो द्वारा एक महिला को सुरक्षित मलबे से निकाल लिया गया, जिसका इलाज चल रहा है। कुछ अन्य घायल व्यक्तियों को भी तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।सूत्रों के अनुसार, मलबे में अभी दो से तीन लोग फंसे हो सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस हादसे ने जमशेदपुर की स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल दी हैं जिस अस्पताल में लोग खुद का इलाज कर सेहत्याब होने आते हैं उसी अस्पताल में अब लोग मौत का मंजर देख रहे हैं

1001901067

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया था मंत्री साहब अगर आपने निरीक्षण किया था तो फिर इस बिल्डिंग की नजर आप तक क्यों नहीं गई अगर गई थी तो आपने इसे खाली करने का आदेश क्यों नहीं दिया थादूसरी तरफ जब यह हादसा हुआ तो राहत कार्य में आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है जमशेदपुर सिविल डिफेंस समेत दूसरे संबंधित अधिकारी क्यों मौके पर वक्त में नहीं पहुंच पाई लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस भवन को खाली कर लिया जाता या मरीजों को नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था

1001901085 1

एमजीएम अस्पताल के इस बदहाली की ज़िम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता है आखिर उन्होंने अपने-अपने वक्त में क्यों इसे ठीक नहीं करवाया दूसरी तरफ तत्काल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और हेमंत सोरेन से सवाल जरूर होना चाहिए कि आखिर नए अस्पताल भवन में शिफ्टिंग में कोताही क्यों बरती गई है