1000315463

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक से जा टकराई कार, चार गंभीर रूप से है घायल…

खबर को शेयर करें
1000315463
Oplus_131072

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारुदा गांव के पास टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही एक मारुति ईको कार सामने चल रहे कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गया और करीब 300 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ती रही।

इस हादसे में कार का चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए पहले जेसीबी से वाहन खिंचवाया गया और बाद में गैस कटर से काटकर निकाला गया। लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।

कार में सवार चार अन्य लोग जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां सभी की इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग कोलकाता के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कंटेनर और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।