कपाली में बंद मकान का चोरों ने उठाया फायदा, घर को तहस-नहस कर करीब 2 लाख के सामानों पर किया हाथ साफ…

आज रविवार को जमशेदपुर से सटे कपाली के इस्लामनगर रोड नंबर 13 में से चोरी की एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक घर लगभग 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था। इस घर के परिवार वाले बैंगलोर गए हैं जबकि घर के मालिक अरबाज दुबई में नौकरी करते हैं। और इसी का फायदा चोरों ने उठाया।

बीच-बीच में रिश्तेदार घर की देखभाल के लिए आते हैं। और आज जब रिश्तेदार घर की देखभाल के लिए आए तो उन्होंने बाउंड्री के अंदर दो लड़को को देखा जो तुरंत वहाँ से फ़रार हो गए

सोहराब ने बताया कि जब वो अंदर आए तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और घर की हालात पूरी तरह खराब है। घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। यहां तक चोरों ने घर के रूम के अंदर शौच किया है।

चोरी में दो लैपटॉप, गोदरेज में रखे कुछ कीमती सामान, एल्युमिनियम के सामान और अन्य कई जरूरी सामान शामिल हैं। कुल नुकसान लगभग 2 लाख बताया जा रहा है।

हालांकि इस पूरे घटना की शिकायत अभी तक कपाली ओपी में दर्ज नहीं की गई है।


