20250907 173640
| |

कपाली में बंद मकान का चोरों ने उठाया फायदा, घर को तहस-नहस कर करीब 2 लाख के सामानों पर किया हाथ साफ…

खबर को शेयर करें
20250907 173640

आज रविवार को जमशेदपुर से सटे कपाली के इस्लामनगर रोड नंबर 13 में से चोरी की एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक घर लगभग 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था। इस घर के परिवार वाले बैंगलोर गए हैं जबकि घर के मालिक अरबाज दुबई में नौकरी करते हैं। और इसी का फायदा चोरों ने उठाया।

1000294102

बीच-बीच में रिश्तेदार घर की देखभाल के लिए आते हैं। और आज जब रिश्तेदार घर की देखभाल के लिए आए तो उन्होंने बाउंड्री के अंदर दो लड़को को देखा जो तुरंत वहाँ से फ़रार हो गए

1000294096

सोहराब ने बताया कि जब वो अंदर आए तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और घर की हालात पूरी तरह खराब है। घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। यहां तक चोरों ने घर के रूम के अंदर शौच किया है।

1000294099

चोरी में दो लैपटॉप, गोदरेज में रखे कुछ कीमती सामान, एल्युमिनियम के सामान और अन्य कई जरूरी सामान शामिल हैं। कुल नुकसान लगभग 2 लाख बताया जा रहा है।

1000294087

हालांकि इस पूरे घटना की शिकायत अभी तक कपाली ओपी में दर्ज नहीं की गई है।