कपाली इस्लामनगर में फायरिंग की नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि , युवकों ने हथियार लहराकर स्थानीय लोगों को डराया

मंगलवार रात कपाली इस्लामनगर वार्ड नंबर 5, कलीम स्टोर के पास से पहले फायरिंग की एक खबर आई लेकिन जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद बताया कि अबतक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है और फिलहाल हर एंगल से जांच किया जा रहा है
स्थानीय लोगो ने बताया कि यहां आज एक मकान में एक लड़की अकेली थी। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और घर में घुसा। स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो उन्होंने युवक को बाहर निकलने को कहा। डर के मारे युवक ने अपने दोस्तों को फोन किया।
कुछ ही देर में करीब 15–18 युवकों का एक ग्रुप हथियार लेकर मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने हथियार लहराकर लोगों को डराने की कोशिश की और अपने साथी युवक को अपने साथ ले गए। इस दौरान बात फैल गई कि फायरिंग की गई है
पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके की जांच की और CCTV फुटेज खंगाला है
स्थानीय लोगों ने बताया की यह सभी लड़के कपाली चांदनी चौक इलाके के रहने वाले हैं।


