शराब पिलाने के लिए व्यक्ति ने कनपट्टी पर सटाया था पिस्टल, अब चढ़ा जमशेदपुर पुलिस के हत्थे
20 अप्रैल 2025 को सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुनाराम किस्कु को एक देशी कट्टा और चार जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। सुनाराम ने राजू प्रमाणिक को शराब पिलाने के लिए धमकाया था और पिस्टल सटा कर भयभीत किया था
इसके बाद राजू ने इसकी शिकायत पुलिस से की
पुलिस ने दलबल के साथ छापामारी कर सुनाराम को पकड़ा
उसने बताया कि हथियार उसने उपेंद्र पात्रा से 2000 रुपये में खरीदा था। पुलिस ने उपेंद्र की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह फरार है। सुनाराम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और उपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है