1000385096

जमशेदपुर में तौकीर उर्फ गोरा हत्याकांड में शादाब खान और शुभम ने थाने में किया सरेंडर…

खबर को शेयर करें
1000385096

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में तौकीर उर्फ गोरा की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हत्याकांड में नामजद दो आरोपी शादाब खान और शुभम ने पुलिस के दबाव में शनिवार को थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

आरोपी शादाब खान ने पुलिस को बताया कि मृतक गोरा उसे कई बार धमकाता था और पिस्तौल दिखाकर हवाई फायरिंग करता था। वह इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत कर चुका था। आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की साजिश रची गई।

घटना के समय शुभम और एक अन्य आरोपी विजय पांडे कार में मौजूद थे। पुलिस अब कार बरामद कराने के लिए आरोपियों पर दबाव बना रही है।

इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी मसूद इकबाल उर्फ अयान को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।