जमशेदपुर में फ़िर एक बार सड़क दुर्घटना: धतकीडीह में फॉर्च्यूनर और इको वैन की जोरदार टक्कर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के धतकीडीह BH एरिया रोड नंबर-7 पर एसेंशियल्स के सामने मंगलवार रात को एक फॉर्च्यूनर कार और इको वैन के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार लेक की तरफ से आ रही थी वहीं उसके विपरीत दिशा से एक इको वैन आ रही थी। अचानक दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर और वैन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में घायल युवकों को तुरंत इलाज के लिए TMH अस्पताल ले जाया गया।
आए दिन जमशेदपुर में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं तेज रफ्तार और लापरवाही इसकी वजह बनती है तो कहीं खराब सड़कें हादसों को न्योता देती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जिम्मेदारी से वाहन चलाएँ। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को भी इस दिशा में कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि इन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


