1000247328
|

13 साल बाद देसी कोच की वापसी: खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए हेड कोच…

खबर को शेयर करें
1000247328

Azad Reporter desk: भारतीय फुटबॉल में 13 साल बाद एक बड़ा बदलाव हुआ है। देश के जाने-माने कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से लागू होगी।

48 वर्षीय खालिद जमील ने 2017 में आइजॉल एफसी को आई-लीग का खिताब दिलाकर इतिहास रचा था। वह आई-लीग जीतने वाले पहले भारतीय कोच हैं। इसके अलावा उन्होंने जमशेदपुर FC, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और मुंबई एफसी जैसी टीमों को भी कोचिंग दी है।

AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) की कार्यकारी समिति की बैठक में तीन नामों पर चर्चा हुई। इनमें खालिद जमील के अलावा भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टेफन टार्कोविक शामिल थे। अंततः भारतीय कोच पर भरोसा जताते हुए खालिद जमील को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे खालिद जमील के सामने अब एशियन क्वालिफायर और सैफ चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंटों की चुनौती है।

एआईएफएफ अध्यक्ष कैलाश मित्रा ने कहा “खालिद जमील ने देश में क्लब फुटबॉल का स्तर ऊंचा किया है। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल और मजबूत होगा।”

फुटबॉल प्रेमियों को अब इंतजार है कि क्या देसी कोच के नेतृत्व में भारतीय टीम नए इतिहास रच पाएगी।