जमशेदपुर पुलिस में फेरबदल : उलीडीह और गोविंदपुर थानेदार बदले…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडेय ने शहर के तीन थानेदारों का तबादला कर दिया है। आज रविवार शाम को जारी आदेश के अनुसार उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गोलमुरी पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर को उलीडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं SSP कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक पवन कुमार-2 को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। आदेश के मुताबिक यह तबादले वरीय अधिकारियों की मंजूरी के बाद तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।


