जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत बिग बाज़ार के करीब दो युवकों के बीच अनबन के बाद तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की सूचना…

रविवार रात जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 बिग बाज़ार के नजदीक स्थित सनशाइन कॉम्प्लेक्स के सामने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना की सूचना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार सोनू शर्मा और सजन मिश्रा नामक दो युवकों में किसी बात को लेकर अनबन हुई फिर सोनू शर्मा ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बैठा हुआ था तभी सजन मिश्रा करीब 10 से 15 लोगों के साथ वहां पहुंचा और ऑफिस में तोड़फोड़ करने लगा साथ ये सूचना मिली है कि हवाई फायरिंग भी हुई थी।
घटना सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस को मौके से किसी खोखे या हथियार का सबूत नहीं मिला है इसलिए अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।
फिलहाल यह पूरा ही जांच का मामला है कि आखिर यह विवाद किस बात को लेकर हुआ था और घटना के समय वहां वास्तव में क्या हुआ था।


