1000329336 scaled

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत बिग बाज़ार के करीब दो युवकों के बीच अनबन के बाद तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की सूचना…

खबर को शेयर करें
1000329336

रविवार रात जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 बिग बाज़ार के नजदीक स्थित सनशाइन कॉम्प्लेक्स के सामने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना की सूचना सामने आई है।

जानकारी के अनुसार सोनू शर्मा और सजन मिश्रा नामक दो युवकों में किसी बात को लेकर अनबन हुई फिर सोनू शर्मा ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बैठा हुआ था तभी सजन मिश्रा करीब 10 से 15 लोगों के साथ वहां पहुंचा और ऑफिस में तोड़फोड़ करने लगा साथ ये सूचना मिली है कि हवाई फायरिंग भी हुई थी।

घटना सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस को मौके से किसी खोखे या हथियार का सबूत नहीं मिला है इसलिए अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।

फिलहाल यह पूरा ही जांच का मामला है कि आखिर यह विवाद किस बात को लेकर हुआ था और घटना के समय वहां वास्तव में क्या हुआ था।