20250418 101359 scaled
| |

कपाली के हुसैन हत्याकांड मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को भेजा जेल

खबर को शेयर करें

Kapali:- 15 अप्रैल को कपाली ओ पी अंतर्गत ताजनगर में खाली प्लॉट के अंदर 30 वर्षीय मोहम्मद हुसैन का हत्या पत्थर कूच कर कर दिया गया था। जिसके बाद कपाली ओ पी में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए सरायकेला खरसावां एसपी के निर्देश पर चांडिल SDPO के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया तकनिकी और मानवीय साक्षय के आधार पर कपाली निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद अब्दुल अंसारी उर्फ़ सोनू, गोलमुरी निवासी मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया गया, तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया जिसके बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

1001817654

जानकारी देते हुए SDPO चांडिल अरविन्द कुमार बिन्हा द्वारा बताया गया कि हत्*या का कारण यह रहा कि सलाउद्दीन के भाई के घर में चोरी हुआ था सलाउद्दीन को शक था कि यह चोरी मोहम्मद हुसैन ने किया है जिस कारण दोनों में बहस हुआ, कपाली के ताजनगर में ले जाकर अपने दो दोस्तों संग इस घटना को अंजाम दिया, मोहम्मद सलाउद्दीन का पूर्व में आप*राधिक इतिहास रहा है ह*त्या का प्रयास और हत्या के मामले में जेल जा चूका है

1001817650

वहीँ मृतक मोहम्मद हुसैन भी 2022 में एक लड़का को मारकर जलाने का मामला में जेल जा चूका है, घटना में इस्तेमाल पत्थर, वीवो कंपनी का तीन मोबाइल, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल जब्त किया गया। डीएसपी द्वारा गार्जन से अपील किया गया है कि गर्जन भी ज़िम्मेदारियों को निभाए, बच्चों के गतिविधियों पर नज़र रखें, वो कहाँ जाते है, किस्से मिलते है क्या करते है तभी अपराध को रोका जा सकता है।

1001817656