Jamshedpur: मानगो में फिर एक बार चोरों ने बंद फ्लैट को बनाया निशाना, सुंदरबन फेस-1 में चोरी की वारदात आई सामने…

Jamshedpur news: मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक स्थित सुंदरबन फेज-1 अपार्टमेंट में से चोरी की वारदात सामने आई है। यह फ्लैट रिटायर्ड सरकारी शिक्षक सिरायाम झा का है जो बीते 12 दिनों से अपने परिवार के साथ मधुबनी स्थित पैतृक गांव गए हुए है।
जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को सिरायाम झा के साले सोनारी से अपार्टमेंट पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत मानगो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट परिसर में लगे CCTV फुटेज खंगाले। वहां तैनात गार्ड से भी पूछताछ की गई। फेज-1 के जनरल सेक्रेटरी राम विष्णु कर्मा ने बताया कि चोरी की यह घटना विक्टोरिया ब्लॉक के फ्लैट में हुई है। वहीं दूसरे फ्लैट का ताला भी टूटा हुआ पाया गया।
फिलहाल चोरी में क्या-क्या सामान गया है यह झा परिवार के बुधवार को लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि यह जानकारी सामने आई कि घर से जो बॉक्स गायब है उसमें करीब 25 से 30 लाख रुपये का सामान था।
झा के रिश्तेदारों ने फिलहाल घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है।
बता दे कि सुंदरबन इलाके में या यूं कहे कि मानगो में पहले भी इस तरह घटनाएं सामने आती रही हैं। बंद फ्लैट्स को लगातार चोरों ने निशाना बनाया है। लगातार बढ़ रहे इस तरह की चोरी की घटनाएं बार-बार शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।


