1000211162
|

हैदराबाद में जोरदार धमाका! केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 10 की मौत, 20 से ज़्यादा झुलसे आग में…

खबर को शेयर करें
1000211162

Azad Reporter desk: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। पाटनचेरु मंडल स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

1000211157

जानकारी के मुताबिक जब मजदूर रोज की तरह काम में जुटे थे तभी फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि देखते ही देखते आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

1000211158

धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर अंदर ही फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

1000211159

राहत और बचाव कार्य जारी है प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई मजदूरों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।