हैदराबाद में जोरदार धमाका! केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 10 की मौत, 20 से ज़्यादा झुलसे आग में…

Azad Reporter desk: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। पाटनचेरु मंडल स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

जानकारी के मुताबिक जब मजदूर रोज की तरह काम में जुटे थे तभी फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि देखते ही देखते आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर अंदर ही फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

राहत और बचाव कार्य जारी है प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई मजदूरों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।