1000240120
| |

Jamshedpur: मानगो के कृष्णानगर गौड़ बस्ती के युवाओं का फूटा गुस्सा, बताया की किस तरह बाढ़ और जलजमाव से परेशान हैं लोग…

खबर को शेयर करें
1000240120

Jamshedpur news: शुक्रवार रात लगातार हुई बारिश से मानगो के कृष्णानगर गौड़ बस्ती में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है ।

लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे, काम पर नहीं जा पा रहे, खाने और रहने को लेकर परेशानी बढ़ गई है। लेकिन कोई मदद यहां तक नहीं पहुंची है।

1000240095

यहां के युवाओं ने बताया कि जब इन्होंने फोन से लाइव कर अपने परेशानियों को रखा तब जाकर नगर निगम की नींद खुली और 2 घंटे बाद आकर मदद के नाम पर बस इलाके में एक सरकारी स्कूल को खोल दिया जहां लोगों के रहने की ठीक से कोई व्यवस्था भी नहीं है।

कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन लोग इसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।