Jamshedpur: मानगो के कृष्णानगर गौड़ बस्ती के युवाओं का फूटा गुस्सा, बताया की किस तरह बाढ़ और जलजमाव से परेशान हैं लोग…

Jamshedpur news: शुक्रवार रात लगातार हुई बारिश से मानगो के कृष्णानगर गौड़ बस्ती में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है ।
लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे, काम पर नहीं जा पा रहे, खाने और रहने को लेकर परेशानी बढ़ गई है। लेकिन कोई मदद यहां तक नहीं पहुंची है।

यहां के युवाओं ने बताया कि जब इन्होंने फोन से लाइव कर अपने परेशानियों को रखा तब जाकर नगर निगम की नींद खुली और 2 घंटे बाद आकर मदद के नाम पर बस इलाके में एक सरकारी स्कूल को खोल दिया जहां लोगों के रहने की ठीक से कोई व्यवस्था भी नहीं है।
कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन लोग इसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।


