1000238830 scaled
| |

Jamshedpur: टाटा स्टील की हेड स्पोर्ट्स विभूति आदेसरा ने दिया इस्तीफा, J.R.D. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दी गई विदाई…

खबर को शेयर करें
1000238830

Jamshedpur news: जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील की स्पोर्ट्स हेड विभूति आदेसरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को J.R.D. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्हें विदाई दी गई।

हालांकि उनके इस्तीफे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

विदाई के मौके पर चीफ स्पोर्ट्स मुकुल चौधरी, हेमंत गुप्ता, कृपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी ने उनके काम और योगदान को याद करते हुए उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दीं।

विभूति आदेसरा ने भी इस मौके पर सभी के सामने अपनी बात रखी और बताया कि उन्हें हमेशा अपनी टीम से पूरा सहयोग मिला।