1000241817

Jamshedpur: परसुडीह में युवक की संदिग्ध मौत, आंगनबाड़ी में मिला शव, इलाके में सनसनी…

खबर को शेयर करें
1000241817
Oplus_0

Jamshedpur news: सोमवार सुबह परसुडीह के एक आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला जिसे देखकर सुबह टहलने निकले लोग दंग रह गए। मृतक की पहचान कुर्मीतोला निवासी 25 वर्षीय नितेश रजक के रूप में हुई है।

1000241812

नितेश के पिता के अनुसार कुछ महीने पहले नितेश ने अपनी दादी के जेवर चुरा लिए थे। इसी वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था और तब से वह इधर-उधर रहकर जिंदगी गुजार रहा था। मौके से उसका मोबाइल बरामद हुआ है लेकिन उसकी स्प्लेंडर बाइक गायब है।

1000241814

इलाके के लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी परिसर लंबे समय से अड्डेबाजी और नशाखोरी का अड्डा बना हुआ है। कई बार पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

1000241813

सोमवार को भी जब शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और गुत्थी साफ हो पाएगी।