Jamshedpur: परसुडीह में युवक की संदिग्ध मौत, आंगनबाड़ी में मिला शव, इलाके में सनसनी…

Jamshedpur news: सोमवार सुबह परसुडीह के एक आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला जिसे देखकर सुबह टहलने निकले लोग दंग रह गए। मृतक की पहचान कुर्मीतोला निवासी 25 वर्षीय नितेश रजक के रूप में हुई है।

नितेश के पिता के अनुसार कुछ महीने पहले नितेश ने अपनी दादी के जेवर चुरा लिए थे। इसी वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था और तब से वह इधर-उधर रहकर जिंदगी गुजार रहा था। मौके से उसका मोबाइल बरामद हुआ है लेकिन उसकी स्प्लेंडर बाइक गायब है।

इलाके के लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी परिसर लंबे समय से अड्डेबाजी और नशाखोरी का अड्डा बना हुआ है। कई बार पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सोमवार को भी जब शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और गुत्थी साफ हो पाएगी।


