Jamshedpur: रविवार को मानगो के कई इलाकों में कुछ घंटे रहेगी बिजली गुल, झारखंड बिजली वितरण निगम ने दी जानकारी…

मानगो डिमना रोड में स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि रविवार 2 नवंबर को मानगो के कई इलाकों में कुछ घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
पहला शटडाउन डिमना पावर सब स्टेशन (PSS) से लिया जाएगा। यह शटडाउन सुबह 05:00 बजे से 08:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान डिमना रोड, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स, कुंवर सिंह रोड, राजेंद्र नगर, मौदी चौक, उलीडीह और मानगो बाजार इलाके में बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने बताया कि निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के लिए केबल राइजिंग का काम किया जाएगा।
दूसरा शटडाउन कुअर बस्ती पावर सब स्टेशन (PSS) से लिया जाएगा। यह दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान चाणक्यपुरी, वर्कर्स कॉलेज रोड, मानगो चौक, गुरुद्वारा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, चटाई कुली और परस नगर इलाके में बिजली बाधित रहेगी।
विभाग ने बताया कि यह काम जरूरी तकनीकी कारणों से किया जा रहा है और लोगों से सहयोग की अपील की है।


