1000256579

Jamshedpur: फिर एक बार जमशेदपुर में नदी किनारे मिला युवती का शव…

खबर को शेयर करें
1000256579

Jamshedpur news: उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने स्वर्णरेखा नदी में एक युवती का शव बहते देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए MGM अस्पताल भेज दिया।

युवती की उम्र करीब 20 से 21 साल बताई जा रही है लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि शव कहीं और से बहकर यहां आया है और मौत कुछ दिन पहले हुई हो सकती है।

आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ हो रही है।

इस घटना से इलाके में दशहत का माहौल है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

आपको बता दें कि जमशेदपुर में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कभी कोई नदी में कूदकर जान दे रहा है तो कभी किसी का शव बहता हुआ बरामद हो रहा है।