1000258021
| |

Jamshedpur: मानगो के युवक पर कपाली में चापड़ से हमला, स्थिति गंभीर…

खबर को शेयर करें
1000258021

Jamshedpur news: जमशेदपुर में आज शनिवार को कपाली नगर परिषद के सामने एक पूल के पास एक युवक पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लगभग 20 वर्षीय फरदीन खान उर्फ फैसल जो आजादनगर ईदगाह मैदान के पास रहता है और चिकन कारोबारी फरीद खान का बेटा है और वह इसी कारोबार के सिलसिले से इस इलाके में गया था।

1000258022

इसी दौरान पीछे से गाड़ी पर आए दो युवकों ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया। हमलावर ने फरदीन के चेहरे पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुरुआत में उसे ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत नाज़ुक होने पर परिजनों ने उसे TMH में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

1000257900

फरदीन के दोस्तों का कहना है कि यह हमला किसी पुराने विवाद के कारण हुआ है और इसमें गोलमुरी के राजा चापड़ का हाथ है लोगों का कहना है कि राजा चापड़ पर पहले भी कई ऐसे अपराधिक मामले दर्ज हैं।