Jamshedpur: मानगो DC Lounge से सोने की अंगूठी गायब, जांच में जुटी पुलिस…

Jamshedpur news: सोमवार की रात मानगो आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 16 स्थित DC Lounge में से चोरी की एक वारदात सामने आई है।
शादाब जो जवाहरनगर रोड नंबर 15 के निवासी हैं सोमवार को अपने साले की शादी के मौके पर अपने साले के साथ तैयार होने के लिए DC Lounge गए थे। वहां सर्विस लेने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी 10 ग्राम की सोने की अंगूठी गायब हो गई है।
शादाब ने बताया कि अंगूठी की चोरी की सूचना मिलने पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
हालांकि खबर लिखे जाने तक अंगूठी बरामद नहीं हुई है और चोरी की घटना की पुष्टि भी नहीं हो पाई है।
वहीं DC Lounge के मालिक दिलीप का कहना है कि उन्हें इस मामले की अधिक जानकारी नहीं है लेकिन वे अपने स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं।


