Jamshedpur: बहरागोड़ा से लेकर साकची तक, जुगसलाई हो या गोलमुरी या सीतारामडेरा और परसुडीह हर जगह बढ़ी अपराध की घटनाएं, पुलिस जांच में जुटी…

Jamshedpur news: जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में बीती रात कई आपराधिक घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी। चोरी, अपहरण और मारपीट जैसी वारदातों ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने सभी मामलों की जांच तेज कर दी है और हर एंगल से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
साकची – राशन दुकान से डेढ़ लाख की चोरी!!
साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में चोरों ने एक राशन दुकान से 70 हजार रुपये नकद और ड्राई फ्रूट्स चोरी कर ली। दुकान मालिक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने दुकान का जर्जर दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।
बहरागोड़ा – बालू का अवैध कारोबार पकड़ा गया!!
बहरागोड़ा प्रखंड के रघुनाथपुर और नाटियापाल में पुलिस ने बालू का अवैध कारोबार पकड़ा। अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा ने बताया कि छापेमारी कर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब कारोबारी गिरोह की पहचान में जुटी है।
जुगसलाई – किशोरी अपहरण और बाइक चोरी की घटनाएं!!
जुगसलाई में एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आयुष कुमार और उसकी मां बबिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा गोलमुरी और सीतारामडेरा से दो बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
परसुडीह – मारपीट का मामला!!
परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में अश्वनी शर्मा के साथ मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गोलू कुमार, भोलू कुमार, विकास शर्मा और पी देवेंद्र राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जमशेदपुर और आसपास की इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है जबकि पुलिस का दावा है कि सभी मामलों का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

