Jamshedpur: जुगसलाई में बिजली की दुकान में लगी आग, तीन दमकलों ने किया काबू…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित गौरव इंटरप्राइजेज नामक बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान के शटर के नीचे से धुआं और लपटें निकलते देख तुरंत दुकानदार को सूचना दी।
जब तक दुकान खोली गई आग फैल चुकी थी। सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन दमकलों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया।
हालांकि आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं चल सका है। जुगसलाई घनी आबादी वाला इलाका है जहां दुकानें और मकान पास-पास बने हैं ऐसे में आग के फैलने का खतरा अधिक था जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

