Jamshedpur Breaking: साकची में तेज रफ्तार का कहर, खड़े ट्रेलर से टेंपो जा टकराया, चालक की मौत, एक गंभीर…

फिर एक बार जमशेदपुर से सड़क दुर्घटना की दर्दनाक खबर सामने आई है। साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क के बीचों-बीच खराब हालत में खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आ रहे टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग व केबिन के बीच फंस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक टेंपो चालक की पहचान 46 वर्षीय मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है जो मानगो चेपापुल गुलजार बाग कॉलोनी फेस-1 के निवासी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। मोहम्मद फिरोज घर के इकलौते कमाने वाले थे ऐसे में अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं टेंपो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

