Jamshedpur Breaking: मानगो से लापता युवक की लाश नदी से बरामद, तीन साथी हिरासत में…

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में चार दिनों से लापता 24 वर्षीय युवक प्रदीप साहू की लाश स्वर्णरेखा नदी के तट से बरामद की गई। प्रदीप शंकोसाई के श्यामनगर का रहने वाला था और रविवार से लापता था।
गुरुवार सुबह श्यामनगर के छठ घाट पर स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्य से नदी किनारे पहुंचे तो उन्होंने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। पास जाकर पहचान की गई तो वह प्रदीप का शव निकला। इसकी सूचना तुरंत मानगो थाना पुलिस को दी गई।
शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार को प्रदीप अपने तीन दोस्तों के साथ गया था। इन्हीं तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों संदिग्ध साथियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।


