Jamshedpur: सोनारी वर्द्धमान ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद लुटेरे भागे दलमा जंगल, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, तालाब से मिली दो बाइक…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में बुधवार की दोपहर हुई दिनदहाड़े लूट के बाद लुटेरे चांडिल की ओर भाग निकले। जानकारी के मुताबिक छह लुटेरे दो पल्सर बाइक पर सवार होकर फरार हुए और बाद में दलमा के घने जंगल में पनाह लेने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी और चांडिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान काठजोड़ के बड़ा तालाब से दो पल्सर बाइक बरामद की गईं जिन्हें लुटेरों ने पानी में डुबो दिया था।
पुलिस ने लुटेरों की तलाश में खोजी कुत्तों की मदद भी ली। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में दलमा जंगल में छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरे बाइक छोड़कर पैदल ही जंगल की ओर भाग निकले।
फिलहाल लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा।