1000293937
|

Jamshedpur : युवती ने की मानगो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाने की कोशिश, राहगीर युवक ने बचाई जान…

खबर को शेयर करें
1000293937

JAMSHEDPUR NEWS : जमशेदपुर में एक बार फिर से आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश का मामला सामने आया है। रविवार को मानगो पुल से एक युवती स्वर्णरेखा नदी में कूदने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी और उसने सूझबूझ दिखाते हुए युवती को नदी में छलांग लगाने से रोक लिया। युवती की जान बचाने वाले व्यक्ति का नाम मकबूल अंसारी है जो मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर-13 के रहने वाले हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की PCR वैन पहुंची और युवती को थाने ले जाया गया।

पिछले कुछ महीनों से जमशेदपुर में लगातार एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहाँ कोई न कोई नदी में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश कर रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर हमारे शहर के नौजवानों को हो क्या गया है? क्यों वे ज़िंदगी से हार मानने लगे हैं?