Jamshedpur: डोबो पुल से युवक ने लगाई छलांग, तेज बहाव में बहा…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू बस्ती निवासी 36 वर्षीय मुकेश कुमार ने सोमवार दोपहर डोबो पुल से नदी में छलांग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक वह टेम्पो चालक था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
घटना के समय उसने अपना टेम्पो (संख्या JH 05 DK 6515) को पुल पर खड़ा किया और अचानक नदी में कूद गया। तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते लापता हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन पानी का स्तर अधिक होने से उसकी खोज नहीं हो पाई।
अब NDRF की मदद से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

