1000391033

Jamshedpur: बिना नोटिस तोड़े गए घरों के विरोध में भुइयाँडीह में निकला विशाल मशाल जुलूस…

खबर को शेयर करें
1000391033
Oplus_131072

जमशेदपुर के भुइयाँडीह बस्ती इलाके में हाल ही में हुई घर तोड़ने की कार्रवाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है। शुक्रवार की रात बस्ती के सैकड़ों लोग एकजुट हुए और एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

यह जुलूस भुइयाँडीह पूजा मैदान से शुरू होकर पूरे इलाके का भ्रमण करता हुआ वापस मैदान में आकर समाप्त हुआ। हाथों में मशालें और मन में रोष लिए लोग लगातार नारेबाज़ी करते रहे।

बस्तीवासियों का आरोप है कि घर तोड़ने से पहले उन्हें किसी भी तरह की नोटिस नहीं दी गई। अचानक हुई कार्रवाई में न सिर्फ उनके घर ढहाए गए बल्कि घरों के अंदर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वे गरीब लोग हैं और इस तरह की कार्रवाई से उनका सबकुछ छिन गया।

लोगों ने बताया कि उनका संघर्ष जारी रहेगा। वे उचित इंसाफ और पुनर्वास की मांग को लेकर आगे भी आंदोलन करते रहेंगे। उनका कहना है “हम बस इतना चाहते हैं कि हमें न्याय मिले और हमारा पुनर्वास किया जाए।”