जमशेदपुर में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट, परिजन का बड़ा आरोप…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM थाना अंतर्गत पिपला के सामने स्थित गांव बाघानंद से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीते दिन शनिवार को 37 वर्षीय परशुराम टुडू अपनी पत्नी सुमन टुडू के साथ खेत गए थे।
लेकिन लौटते समय केवल पत्नी ही घर पहुंची। जब परिजनों ने पूछा तो सुमन ने पहले कहा कि दोनों ही घर लौट आए हैं। लेकिन जब परशुराम नहीं मिले तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तब पता चला कि केवल पत्नी ही घर लौटी थी। बाद में आज रविवार को खेत से परशुराम का शव बरामद हुआ।
परिवार का आरोप है कि सुमन टुडू ने अपने बॉयफ्रेंड हेनंडल जूरी जो गालूडीह का रहना वाला है के साथ मिलकर परशुराम की हत्या की है।
इस हत्या को कटारी और डंडा से अंजाम दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


