1000327578
| |

घाटशिला उपचुनाव: झामुमो और बीजेपी दोनों ने थाम रखा है पत्ता, प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस बरकरार…

खबर को शेयर करें
1000327578

घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है लेकिन अब तक न तो झामुमो और न ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। सीट रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई है और उनके बेटे सोमेश सोरेन को झामुमो का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सही समय पर सही फैसला लेंगे। वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर चर्चा के बाद योग्य उम्मीदवार का नाम केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा और फिर निर्णय लिया जाएगा।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर बीजेपी दिवंगत शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन की बेटी जयश्री को प्रत्याशी बनाती है तो झामुमो रामदास सोरेन की पत्नी को मैदान में उतार सकता है।

बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है क्योंकि कभी एसटी आरक्षित 28 सीटों में से 14 सीटों पर काबिज रही पार्टी के पास फिलहाल सिर्फ एक सीट है। वहीं 2024 के चुनाव में झामुमो और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी का गणित बिगाड़ दिया था। ऐसे में घाटशिला का उपचुनाव बीजेपी के लिए ‘वापसी का मौका’ माना जा रहा है जबकि झामुमो इसे प्रतिष्ठा और सहानुभूति से जुड़ा चुनाव मान रही है।

अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर टिकी हैं कि वे कब और किसे प्रत्याशी बनाकर इस सस्पेंस को खत्म करेंगे।