सरायकेला के नीमडीह गांव में दो समुदाय के बीच झड़प
सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमडी बाजार में दो समुदाय के बीच झड़प की खबर सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक समुदाय के एक लड़के ने दूसरे समुदाय की लड़की को अपने साथ भगाया जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया और इस दौरान उन्होंने पहले समुदाय के कई दुकानों पर तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति बिगड़ने पर पुलिस पर भी हमला हुआ जिस कारण सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने फायरिंग की.फायरिंग की पुष्टि आजाद रिपोर्टर की टीम नहीं करती है
घटना को लेकर एसपी और चांडिल डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
नीमडीह सीओ और वीडीओ जैसे प्रशासनिक अधिकारी शांति बनाए रखने के लिए झिमडी गांव पहुंचे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किया जा रहा है
इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष लेने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।