Breaking: आदित्यपुर में अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में भीषण आग, फैक्ट्री को भारी नुकसान की संभावना…

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। यह कंपनी प्लास्टिक और ग्लास बनाने का कार्य करती है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग इतनी भयंकर थी कि धुआं दूर-दूर तक फैल गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में मदद करने लगे। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

