1000293493
| | |

BREAKING: जमशेदपुर से सटे कपाली में फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल…

खबर को शेयर करें
1000293493

seraikela kharsawan news: कपाली ओपी क्षेत्र में से शनिवार देर रात फायरिंग की एक वारदात सामने आई है। कपाली के AHSIEN स्कूल के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों ने 20 वर्षीय जैद खान, जो ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है उसपर फायरिंग कर दी। उसे तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया।

1000293486 1

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने कम से कम 4 से 5 राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली जैद के पेट में जा फंसी। फिलहाल टीएमएच के ऑपरेशन थिएटर में उसका ऑपरेशन चल रहा है। वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ जुटी हुई है।

1000293482 2

परिजनों ने इस वारदात के लिए सूरज, अफरीदी, शाहिल, इरफान और लाडला बच्चा नमक युवकों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

1000293489 1

वैसे प्रारंभिक जांच में रंगदारी विवाद की बात सामने आई है। हालांकि अन्य पहलुओं को और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

1000293483

कपाली हो या जमशेदपुर या इसके आसपास के इलाकों से पिछले कुछ महीनों से लगातार फायरिंग की ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। हालात अब ऐसे हैं कि मानो शहर में बंदूक का ट्रिगर दबाना अपराधियों के लिए रोज़मर्रा की बात बन चुका हो।