Big Breaking Ranchi: कटहलमोड़ के पास बाइक सवारों ने सीमेंट कारोबारी पर किया दिनदहाड़े हमला, आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगी…

रांची में बुधवार दोपहर राजधानी के कटहल मोड़ के पास एक सीमेंट कारोबारी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कारोबारी अपनी दुकान पर मौजूद थे तभी अचानक अपराधी आए और बिना कुछ कहे उन पर गोलियां चला दीं।
घायल कारोबारी को आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगी हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और कुछ ही मिनटों में बाजार बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने आसपास की जगह को घेर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह मामला कारोबारी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

