1000386413

BIG BREAKING: जमशेदपुर के साकची में दयाल होटल के सामने Verna और Scorpio की जोरदार टक्कर से दोनों कारें हुई जलकर राख…

खबर को शेयर करें
1000386413

जमशेदपुर से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है साकची स्थित दयाल होटल या यूं कहे कि आदित्य विज़न के पास देर रात एक Verna और Scorpio के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन आग की लपटों में जलकर पूरी तरह राख हो गए।

फिलहाल इस हादसे में हुए नुकसान और दुर्घटना कैसे हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।