1000280559

जमशेदपुर के धतकीडीह में देर रात घर के बाहर से साइकिल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात…

खबर को शेयर करें
1000280559

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह A ब्लॉक में हाजी अजीज हसनैन के घर के बाहर से मंगलवार देर रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर साइकिल चोरी की एक घटना सामने आई है।

इस मोहल्ले में लगे CCTV देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि जो व्यक्ति साइकिल चोरी कर रहा है वो नशे की हालत में था। हुआ यह कि एक व्यक्ति हाजी अजीज हसनैन के घर पास आया और बाहर खड़ी साइकिल पर बैठा और उसे लेकर चला गया। और ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई है।

आपको बता दें कि घरवालों का कहना है कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस स्टेशन में दे दी है।

जमशेदपुर में आए दिन छोटी-बड़ी चोरियां सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे अपने वाहन या किसी भी तरह के सामान को सही-सलामत रखें और उनका ध्यान रखें। क्योंकि जब तक चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग जाता तब तक जरूरी है कि लोग खुद भी सतर्क रहें और अपने वाहन व सामान की सुरक्षा पर खास ध्यान दें।