1000240518

पिटाई, थाने में हिरासत, फरारी और अब मौत!! दामोदर नदी किनारे मिला आफताब का शव, हिंदू टाइगर फोर्स का नेता गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000240518

रामगढ़ में पिछले तीन दिनों से लापता आफताब अंसारी का शव बीती रात रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरू बेड़ा गांव में दामोदर नदी किनारे मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने रामगढ़ थाना चौक पर सड़क जाम कर दी टायर जलाए वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। मौके पर SDO, SDPO समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

घटना के बाद पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। इस संगठन पर आफताब की पिटाई और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट फैलाने का आरोप है।

आफताब की पत्नी सालेहा खातून ने बताया कि 23 जुलाई को हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने उनके पति को दुकान से घसीट कर बाहर निकाला और बेरहमी से पीटा। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आफताब को थाने ले गई। उनका कहना है कि 24 जुलाई तक वह थाने में ही था उसके बाद वह अचानक गायब हो गया।

लापता होने के दो दिन बाद 26 जुलाई की देर रात उसका शव नदी किनारे मिला। रामगढ़ SP अजय कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने यह भी संभावना जताई कि नदी पार करते समय वह बह गया होगा।

इस मामले में आफताब की पत्नी सालेहा खातून के बयान पर पहली FIR दर्ज की गई है। दूसरी FIR अर्शी गारमेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई है। नेहा ने आरोप लगाया है कि हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने आफताब को दुकान से घसीटकर बुरी तरह पीटा और जान से मारने की कोशिश की। जब वह बचाने गईं तो उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की गई।

नेहा सिंह ने यह भी बताया कि दीपक सिसोदिया नाम के व्यक्ति ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और राजेश सिन्हा ने व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाले। मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों में मनीष कुमार पासवान और गंगा बेदिया के नाम भी सामने आए हैं।

मामले की जांच पतरातू SDPO गौरव गोस्वामी कर रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

फिलहाल पुलिस जांच का इंतजार है।