1000375726
| | |

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट, जांच हो रही थी दिल्ली ब्लास्ट की, 27 घायल कुछ मौतों की है खबर…

खबर को शेयर करें
1000375726

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर शुक्रवार रात करीब 11:20 बजे बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें 24 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कुछ मौतों की आशंका भी जताई जा रही है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सभी घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

1000375717

बताया जा रहा है कि नौगाम पुलिस स्टेशन में दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़ी जांच चल रही थी। फोरेंसिक टीम जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट की जांच के लिए पहुंची थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट उसी आतंकी मॉड्यूल से बरामद की गई विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ जिसे हाल ही में नौगाम पुलिस ने पकड़ा था। इसी मॉड्यूल पर आरोप है कि उसने ही दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया था।

1000375716

10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी सफेद i20 कार में शाम करीब 6:52 बजे ब्लास्ट हुआ था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। घायलों में तीन की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। केंद्र सरकार पहले ही इस धमाके को आतंकी हमला घोषित कर चुकी है और बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इसपर प्रस्ताव भी पारित किया गया।

नौगाम धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। अधिकारी फिलहाल इसे आतंकवादी हमला नहीं बल्कि एक दुर्घटना मान रहे हैं लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।