जमशेदपुर में देर रात बड़ा सड़क हादसा!! तेज रफ्तार वरना ने खड़ी स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ियां जलकर ख़ाक…

जमशेदपुर से फिर एक बार बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। साकची स्थित दयाल होटल या यूं कहें आदित्य विज़न के पास देर रात एक तेज़ रफ्तार वरना कार ने वहां खड़ी स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गए।
हादसे के दौरान वरना में बैठे दोनों लोग समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वहीं स्कॉर्पियो कार वहां खड़ी थी और उसका मालिक अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। आग लगने की सूचना मिलने पर परिवार जब वापस आया तो देखा कि उनकी गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
दमकल और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जली हुई स्कॉर्पियो गोलमुरी के नामदा बस्ती निवासी रोशन सिंह की है।


