सरायकेला खरसावाँ ज़िले के खरसावाँ से नबी की शान में गुस्ताख़ी का मामला आया सामने, लोगो ने गिरफ्तारी की माँग को लेकर किया प्रदर्शन…

मंगलवार को जमशेदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बसे खरसावां में एक जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस बार मामला किसी सामान्य झगड़े या मांग से जुड़ा नहीं है। बल्कि इस बार मामला भावनाओं और आस्था का है।

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर संजय सोरक नामक आईडी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक कमेंट की गई जिसमें अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है
इस कमेंट को देखकर लोग नाराज़ हुए और उन्होंने अपने गुस्से और आस्था की रक्षा के लिए थाने के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की माँग की है
उम्मीद हैं कि पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे व्यक्ति जो समाज में नफ़रत फैलाने की कोशिश करते है उन्हें कानून के दायरे में सबक सिखाया जाएगा
लोगों से अपील हैं कि हमेशा एक-दूसरे के धर्म और आस्था का सम्मान करें। सभी के प्रति इज्जत रखें…ऐसा कोई भी काम न करें ऐसा कोई भी वाक्य न बोलें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों या किसी को तकलीफ हो। समाज की ताकत हमारी समझदारी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान में है।


