1000258069

जमशेदपुर के बागबेड़ा में 22 वर्षीय युवती ने नदी में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, स्थानीय युवकों ने बचाई जान…

खबर को शेयर करें
1000258069

Jamshedpur news: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट नदी में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद दो स्थानीय युवकों की फुर्ती और बहादुरी ने उसकी जिंदगी बचा ली।

जानकारी के मुताबिक युवती का नाम प्रिया (22 वर्ष) है। किसी अज्ञात कारण से वह नदी में कूद गई थी। उसी समय किनारे मौजूद दो युवकों ने उसकी हरकत देख ली और बिना एक पल गंवाए अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित किनारे पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत बागबेड़ा पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि प्रिया कहां की रहने वाली है और किन परिस्थितियों में उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में जमशेदपुर में आत्महत्या की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जो गंभीर चिंता का विषय है।