GST काउंसिल की 56वीं बैठक: अब होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18%, 22 सितंबर से सस्ते होंगे कई सामान, लग्ज़री और हानिकारक वस्तुएं रहेंगी 40% स्लैब में…

Azad Reporter desk: GST काउंसिल की 56वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में हुई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया गया। वित्त मंत्री ने साफ किया कि अब सिर्फ दो ही GST स्लैब होंगे 5% और 18%।
इस फैसले से 12% और 28% स्लैब खत्म कर दिए गए हैं जबकि विलासिता और हानिकारक वस्तुओं के लिए एक विशेष स्लैब 40% का रखा गया है। बैठक में शामिल सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इस फैसले का समर्थन किया और इसे समय की मांग बताया।
कौन-कौन से सामान होंगे सस्ते?
- UHT Milk, Chhena Paneer, Pizza Bread, Roti और Paratha को अब जीरो टैक्स स्लैब में रखा गया है। इन पर कोई GST नहीं लगेगा।
- Shampoo, soap, oil, snacks, pasta, coffee, noodles जैसे रोजमर्रा के सामान पर अब केवल 5% GST लगेगा।
- Car, Bike, Cement और TV पर पहले 28% GST लगता था जो अब घटकर 18% हो गया है।
- 33 life saving medicines जिनमें 3 कैंसर की दवाएं भी शामिल हैं को पूरी तरह से GST से बाहर कर दिया गया है।
- पेट्रोल और डीजल हाइब्रिड कारें अब पहले से सस्ती होंगी क्योंकि उन पर भी टैक्स स्लैब घटाकर 18% कर दिया गया है।
- हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर अब GST पूरी तरह हटा दिया गया है जिससे आम आदमी और मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।
किन वस्तुओं पर लगेगा 40%GST?
•Pan masala, cigarettes, gutkha, bidis and other tobacco products
•Flavoured carbonated beverages (कोल्ड ड्रिंक आदि)
इन सभी को 40% स्पेशल जीएसटी स्लैब में रखा गया है।
बैठक में तय किया गया कि 22 सितंबर 2025 से नए GST स्लैब लागू होंगे। यानी इस तारीख से रोजमर्रा के कई सामान सस्ते हो जाएंगे और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।