Jamshedpur Mob Lynching:- जमशेदपुर में मॉब लींचिंग का मामला आया सामने, 20 से 25 लोगो की भीड़ ने चोरी के शक पर मार मार कर ली एक की जान, एक गंभीर
Jamshedpur Mob Lynching:- दिनांक 12.2.24 सोमवार: मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां जाहेर टोला में सोमवार तड़के 4:00 बजे चोरी के आरोप में दो युवकों को 20 से 25 लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा घटना की सूचना पाकर सिदघोड़ा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अमन मुंडा की मौत हो गई है जबकि घायल संजीत धान का इलाज चल रहा है।
घायल संजीत ने बताया कि सुबह अमन ने उसे फोन किया और कहा कि सिलेंडर को बेचकर पैसे ले लेते है दोनों सुबह 4:00 बजे चोरी के सिलेंडर को बेचने निकले इतने में जाहेर टोला के पास 20 से 25 की संख्या में बस्ती वाले ने उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी सभी लाठी डंडे और बांस से दोनों की जमकर पिटाई की घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अमन मुंडा की मौत हो गई है।