Haj Pilgrims Departs From Jamshedpur
हज 2024 की रवानगी की हुई शुरुवात, जमशेदपुर से हाजियों का बड़ा जत्था कोलकाता हुआ रवाना।
जमशेदपुर समेत कोल्हान के आजमीन-ए-हज की सऊदी अरब के लिए 11 मई से उड़ान शुरू होगी. 11 और 12 मई को दो दिन की उड़ान में जमशेदपुर से 300 समेत पूरे कोल्हान के 350 से ज्यादा आजमीन-ए-हज मक्का-मदीना की जियारत के लिए उड़ान भरेंगे.

आज शुक्रवार को जमशेदपुर के आजमीन-ए-हज स्टील एक्सप्रेस से हावड़ा के लिए रवाना हुए है वहीं कुछ लोग प्राइवेट कार से भी कोलकाता गए है

आज शुक्रवार सुबह सुबह टाटा नगर रेलवे स्टेशन में हाजियों का जमावड़ा लग गया सभी अपने परिजन के साथ स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता रवाना होने के लिए स्टेशन पहुंचे थे।

जिनमें मुख्य रूप से मानगो मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल मालिक मिस्बाही और उनकी अहिल्या, पब्लिक वेलफेयर स्कूल के साबिक उस्ताद मोहम्मद शोएब, टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी साकची निवासी सैयद मोहिउद्दीन और उनकी अहलिया, मानगो के एसामुल हक,ताहिर फैजी, मोहम्मद आलम उनकी अहलिया एवं कई अन्य लोग शामिल है।

हज पर जा रहे मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा के अल्लाह का फज़लो करम है कि उन्होंने उनको यह मौका अता फरमाया के वोह उनके घर और नबी के दर का जियारत कर पाए।
स्टेशन पर मौजूद मदरसा फैजुल उलूम कमेटी के अध्यक्ष कारी इशहाक अंजुम ने बताया कि वह और उनकी पूरी टीम हाजियों के खिदमत के लिए लगे हुए है।

ज्ञात हो की अंजुमन खादिमूल हुज़ाज की भी पूरी टीम इस वक्त कोलकाता में हाजियों के खिदमत के लिए उपस्थित है इस संदर्भ में बात करते हुए संगठन के सचिव मोहम्मद ओसामा ने बताया कि आज जमशेदपुर से बड़े तादाद में लोग कोलकाता पहुंच रहे हैं। इनमे से 174 लोगो की फ्लाइट कल 12 मई को सऊदी के लिए होगी।

