Colouring Competition At Star Kids School Mango
Jamshedpur:- मानगो स्तिथ स्टार किड्स स्कूल में ड्राइंग एंड कलरिंग कम्पटीशन का हुआ आयोजन, बच्चों को प्राइज और मेडल देकर किया गया पुरस्कृत

शुक्रवार को मानगो बागान शाही रोड नम्बर 7 स्तिथ स्टार किड्स स्कूल में ड्राइंग एंड कलरिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें क्लास नर्सरी से क्लास 5 तक के बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से उन्हें दिए गए तसवीर में खूबसूरत अंदाज में रंग भरा।

इस कलर कम्पटीशन में कुल 100 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और वहीँ जिन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें शनिवार को प्राइज और मेडल देकर सम्मानित किया गया

अच्छा प्रदर्शन करने वालों बच्चों में नर्सरी के मोहम्मद हम्माद, इस्बाह परवेज़, ऐजाह तहरीम, एलकेजी की अदीबा, अरूफा, तमीम, मरियम, यूकेजी की रफीक काज़ी, रेयान अंसारी, मोहम्मद जोहेब वहीं सीनियर बच्चों में अलीना, आहिल और मीरान शामिल है। इस सम्बन्ध में स्कूल के डायरेक्टर शाहबाज़ आलम अंसारी ने बताया कि इस प्रकार का कॉम्पीटिशन कराने का मकसद बच्चों में योग्यता को बढ़ाना है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा सब्जेक्ट में भी अपने आपको अच्छे ढंग से तैयार कर सके।