भाभी की प्रताड़ना से परेशान होकर 11 हजार वोल्ट के खंभे पर चढ़ी महिला, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान…

Azad Reporter desk: बिहार के गया जिले के मायागंज गांव में शुक्रवार को एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की। वह 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गई और खुद को करंट लगाने की कोशिश करने लगी। महिला को इस हालत में देखकर गांव के लोग घबरा गए और तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी।
गंभीर हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने नजदीकी पावर सब-स्टेशन को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करने की गुज़ारिश की। बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली की आपूर्ति रोक दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बिजली बंद होने के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक समझा-बुझाकर महिला को सुरक्षित नीचे उतारा और उसके घर पहुंचाया। यदि थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।महिला ने बताया कि वह अपने मायके में रहती है क्योंकि उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है।
उसका आरोप है कि उसकी भाभी उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और मरने के लिए उकसाती है। इसी कारण वह मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर हुई।
स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

