जमशेदपुर में जनता की समस्याओं को लेकर प्रशासन सख़्त, उप विकास आयुक्त ने दिए तुरंत समाधान के निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000199696

Jamshedpur news: जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।

कार्यक्रम में लोगों ने भूमाफिया द्वारा ज़मीन पर अवैध कब्जा, दुकानों में जबरन तालाबंदी, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी, MGM अस्पताल में मातृ मृत्यु की जांच, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश, पेंशन, आवास, शिक्षा और कानूनी सहायता जैसी कई समस्याएं सामने रखीं।

उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने सभी फरियादियों की बातें गंभीरता से सुनीं और मौजूद विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का समाधान संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ तय समय सीमा में किया जाए।

सचान ने साफ किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर शिकायत पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।