अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित हुआ मानगो आजादनगर में श्रद्धांजलि सभा…

Jamshedpur news: गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए जमशेदपुर के मानगो आजादनगर स्थित ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में शुक्रवार की नमाज़ के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस शोकसभा की अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर और अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी ने की।
जमीयत उलेमा के सचिव हाफिज अनवर आलम ने इस हादसे को देश की एक बड़ी क्षति बताते हुए मृतकों की मग़फिरत और परिजनों को सब्र देने की दुआ की।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए जिनमें आजादनगर थाना पीस कमेटी के सचिव मुख्तार आलम खान, जाकिरनगर मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अय्यूब अली, समाजसेवी हाजी राजी नौशाद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ. जामिल असगर, इंजीनियर फिरोज असलम, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, सिद्दीक अली, मो. फिरोज, ताहिर हुसैन, इरशाद खान, मो. आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, जमील अख्तर और नादिर खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन ख्वाजा गरीब नवाज़ मस्जिद के इमाम अस्लम रब्बानी की विशेष दुआ के साथ हुआ। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने टाटा समूह से आग्रह किया कि वह हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार भी प्रदान करे जिससे उन्हें भविष्य में आर्थिक सहायता मिल सके।

