सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए पत्रकारों पर पाबंदी थोप रही है सरकार, बोले भाजपा प्रवक्ता बिजय चौरसिया…

Jharkhand news: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा यूट्यूबर्स और पत्रकारों के सरकारी अस्पतालों में प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और प्रेस की आज़ादी पर हमला बताया है।
बिजय चौरसिया ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पत्रकारों पर सेंसरशिप थोप रही है। उन्होंने इस फैसले को “तानाशाही फरमान” करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि डिजिटल युग में यूट्यूबर्स और स्वतंत्र पत्रकार आम जनता की आवाज़ बन चुके हैं ऐसे में उन्हें “अनधिकृत” कहकर रोकना संविधान के मूल अधिकारों का उल्लंघन है।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब हैं। रिम्स अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत, दवाइयों और बेड की कमी और डॉक्टरों की लापरवाही जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को भी बाधित कर रही है जिससे गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा।
बिजय चौरसिया ने यह भी आरोप लगाया कि रिम्स-2 परियोजना के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है और सरकार जल, जंगल, जमीन को दलालों के हवाले कर रही है।

