MGM अस्पताल डिमना भवन का निरीक्षण करेंगे खुद डीसी, शिफ्टिंग पर लेंगे रिपोर्ट…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त 16 जून को MGM अस्पताल डिमना के नए भवन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे अस्पताल के शिफ्टिंग को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट भी लेंगे।
बता दें कि MGM अस्पताल को लंबे समय से डिमना में बने नए भवन में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक अस्पताल को पूरी तरह वहां नहीं शिफ्ट किया जा सका है। वर्तमान में मरीजों के वार्ड MGM अस्पताल साकची में ही चल रहे हैं जबकि इमरजेंसी और आईसीयू भी पुराने भवन में ही संचालित हो रहे हैं।
डीसी के निरीक्षण के बाद अस्पताल की शिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

